पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता

मैत्री वर्कर / पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता (AHW) :-

राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण परिवेश दसवीं पास बेरोजगार युवाओं को 3 माह का प्रशिक्षण प्रदान कर भारत सरकार से प्रमाण-पत्र धारी मैत्री वर्कर / पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Animal Health Worker) को ग्रामीण एवं कसबे स्तर पर “पशु सेवा केंद्र” का संचालन कर सकता है या अपने क्षेत्र में अपना रोजगार कर सकता है | जिसके द्वारा वह पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान एवं प्राथमिक पशु चिकित्सा सेवाएं देकर आसानी से कमाई कर सकते है।

प्रशिक्षण केंद्र :-

भारत सरकार केंद्रीय पशुपालन विभाग एवं कृषि मंत्रालय द्वारा अधिकृत एक मात्र प्रशिक्षण संस्थान हरियाणा के हिसार शहर में व उसी की एक शाखा भठिंडा पंजाब में स्थित है। दाखिला लेने से पहले यह निर्धारित कर ले कि प्रशिक्षण कहाँ से ले रहे है क्योकि मिलते जुलते नामों से कुछ फर्जी संस्थान खुले हुए है। सुनिश्चित कर लें कि भारत सरकार की वेबसाइट epashuhaat पर जाकर सही प्रशिक्षण संस्थान की पुष्टि कर लें।

योग्यता :-

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 10वीं उत्तीर्ण |

आवेदन का तरीका :-

कोर्स में प्रशिक्षण हेतु 2000/-रूपये रजिस्ट्रेशन राशि तथा 30000/- रूपये प्रशिक्षण राशि /फीस तथा आवेदन पत्र सहित कार्यालय में जमा करने पर 3 मासिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ साथ आप आधिकारिक वेबसाइट wwwaitiindiacom पर भी जाकर अपना आवेदन शुल्क जमा करवाकर दाखिला ले सकते है।

मासिक वेतन :-

मैत्री वर्कर / पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Maitri Worker / Animal Health Worker) कोर्स करने के बाद व्यक्ति अपने क्षेत्र में अपना स्वयं रोजगार कर सकता है। मैत्री वर्कर अपने क्षेत्र में पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान करके एवं प्राथमिक उपचार करके आसानी से दिन के 2 से 3 हज़ार रुपए अथवा महीने के 40 से 50 हज़ार रुपए कमा सकते है।

सरकारी नियुक्ति एवं चयन का आधार :-

समय समय पर सरकार भी अनेको स्कीम चला रही है जैसे राष्ट्रीय गोकुल मिशन आदि। राष्ट्रीय गोकुल मिशन में सरकार 1000 पशुओं पर एक मैत्री वर्कर को निर्धारित करेगी। भारत के कुछ राज्य में यह योजना शुरू भी हो चुकी है। राजकीय विभाग में पद आने पर अप्लाई किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण कोर्स

डेयरी फ़ार्मिंग

स्वरोजगार सृजित करना और डेयरी क्षेत्र के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना। स्वच्छ दूध के उत्पादन के लिए आधुनिक डेयरी फार्मों की स्थापना। अच्छे प्रजनन स्टॉक के संरक्षण और विकास के लिए बछिया पालन को प्रोत्साहित करें। असंगठित क्षेत्र में संरचनात्मक परिवर्तन लाना ताकि दूध का प्रारंभिक प्रसंस्करण ग्राम स्तर पर किया जा सके। दूध को व्यावसायिक स्तर पर संभालने के लिए पारंपरिक तकनीक का उन्नयन। दुग्ध उत्पादों के प्रसंस्करण और उत्पादन के माध्यम से दूध को अतिरिक्त मूल्य प्रदान करना।

कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण

कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान हिसार, एक संस्थान है जो पशुओं में प्रौद्योगिकी और प्रैक्टिस के माध्यम से गर्भाधान और जनन से संबंधित ज्ञान प्रदान करता है। यहां पशुओं के जीनेटिक्स, गर्भावस्था, प्रजनन, और प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि पशुपालक और गर्भवती पशुओं के संबंधित व्यावसायिक क्षेत्रों में उन्नति हो सके। इस के माध्यम से पशुपालक और गर्भवती पशुओं के स्वास्थ्य और प्रबंधन से संबंधित विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं, जो उन्हें अपने व्यावसायिक क्षेत्र में सुधार करने में मदद कर सकती है।

बकरी पालन प्रशिक्षण

किसान भाइयों बहुत ही खुशी की बात है कि हमने भारत सरकार से मान्यता प्राप्त प्रैक्टिकल ट्रेनिंग बकरी पालन का ट्रेनिंग कोर्स शरु किया है जिसमें सारी जानकारी प्रैक्टिकल दी जाएगी जैसे की कृत्रिम गर्भाधान ,नस्ल सुधार ,फ़ीड पोषण मैनेजमेंट ,शेड निर्माण ,सेल परचेज ,व दवाइयों के बारे जानकारी दी जाएगी| यह ट्रेनिंग कोर्स आपके लिए बहुत ही फायदेमंद और ज्ञानवर्धक होगा, जिससे आप बकरी पालन के क्षेत्र में कार्य को अच्छी तरह समझ पाएंगे और उसे प्रैक्टिकल रूप से अपना सकेंगे। इससे स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे |

Some Videos

कृत्रिम गर्भधारण बिजनेस की पूरी जानकारी

इस विडिओ मे डायरेक्टर सर ने अपने इंटरव्यू मे कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी दी है| इस विडिओ के बाद मे कुछ शुल्क बदलाव हुए है| जिसकी जानकारी आप हमारे टोल फ्री नंबर 7876711712 एवं 7618200015 पर कॉल करके ले सकते है | आप सभी से निवेदन है कि मिलते जुलते नामों से आप सावधान रहे एवं दाखिला लेने से पहले पूरी तरह से ये सुनिश्चित कर ले कि आप जिस संस्थान मे प्रवेश ले रहे है वह संस्थान भारत सरकार के किस विभाग से मान्यता प्राप्त है | क्योंकि innovation AI Training Institute ही एकमात्र संस्थान है जो भारत सरकार पशुपालन विभाग कृषि मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है | जिसकी शाखा हिसार हरियाणा व बठिंडा पंजाब मे है | बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर – मान्यता प्राप्त कोर्स करें और 🐄 Ai PD प्रैक्टिकली सीखें और #LSA के लिए सुनहरा अवसर सरकार से मान्यता प्राप्त AI PD प्रैक्टिकली सीखें|

संस्थान में अन्य सुविधाएं

संस्थान में पूरे भारत से विद्यार्थी प्रशिक्षण लेने के लिए आते हैं तो उनके सुविधा के लिए संस्थान में बहुत सी अत्याधुनिक सुविधाओं से संस्थान प्रांगण तैयार किया गया है। संस्थान में बच्चों के लिए वातावरण पूरी तरह से अनुकूल हो इस पर पूरा ध्यान रखा गया है
12

Hostel Fecility

11

Play Ground

16

WiFi Facility

15

Training By Expert

13

Digital Library

14

Experience Faculty

Scroll to Top